हरिद्वार।
हरिद्वार रूडकी विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह युवा क्रिकेट प्रतिभाआें को क्रिकेट के प्रति जागरूक करने का काम कर रहे हैं। लगातार उनके द्वारा युवा पीढ$ी को खेलों के महत्व को भी समझाया जा रहा है। जगजीतपुर स्थित फुटबाल ग्राउंड में युवाआें को खेलों के प्रति जागरूक करते हुए अंंशुल सिंह ने कहा कि युवा ही देश का भविष्य हैं। भागदौड$ वाले इस जीवन में खेल शरीर के लिए आवश्यक हैं। शरीर को रोगमुक्त रखने का सशक्त माध्यम खेल हैं। युवा पीढ$ी को खेल के प्रति रूचि को बढ$ाना चाहिए। राज्य सरकार भी लगातार खिलाडि$यों को आगे बढ$ाने का काम कर रही है। राज्य में लगातार खेल प्रतियोगिताएं समय समय पर आयोजित की जा रही हैं। युवाआें के लिए खेल भविष्य का भी माध्यम है। उन्होंनें कहा कि क्रिकेट खिलाड$ी आज देश का नाम रोशन कर रहे हैं। खेल प्रतिभाआें की कोई कमी नहीं है। प्रदेश में प्रतिभावान खिलाडि$यों को सरकार द्वारा भी प्रोत्साहित करने का काम किया जा रहा है। धर्मनगरी में खेलों को बढ$ावा देने के उद्देश्य से युवाआें को प्रेरित करना ही हमारी जिम्मेदारी बनती है। अमित वालिया, शुभेंद्र बाला, शैंकी, गौरव, मनीष, अमर, विशाल, शुभम आर्यन, अंकित, अनुराग आदि युवाआें का कहना है कि एचआरडीए के उपाध्यक्ष अंशुल सिंह युवाआें के लिए रोल मॉडल हैं। अकसर अंशुल सिंह युवाआें के बीच पहुंचकर उनका उत्साहवद्र्धन करते हैंं और खेला के प्रति उनकी रूचि जगाने में सहयोग कर रहे हैं। अंशुंल सिंह एक शानदार क्रिकेट खिलाड$ी भी हैं आेर युवाआें को टिप्स देकर उनका मार्गदर्शन करते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *