हरिद्वार : सुभाष नगर “व्यापार मंडल” ने राष्ट्रध्वज फहराया व स्वैच्छिक रक्तदान शिविर” का आयोजन किया…

रिद्वार : ज्वालापुर के सुभाष नगर क्षेत्र में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर सुभाष नगर “व्यापार मंडल” व उसके उपरांत दीक्षा राइजिंग स्कूल के सामने राष्ट्रध्वज फहराया तथा सलूट कर नमन किया।
इस अवसर पर उपस्थित सम्मानिए अमरदीप सिंह व अन्य सभी नगरवासियो ने राष्ट्रध्वज को नमन करते हुए देश की उन्नति , समृद्धि एवं सशक्त भारत के निर्माण हेतु निरन्तर कार्य करने का संकल्प लिया।
माँ गंगे ब्लड डोनेशन कैंप का शुभारम्भ किया। यह 9 वां “स्वैच्छिक रक्तदान शिविर” था जोकि “ॐ जान कल्याण सिमिति” के नाम से दर्ज है
