हरिद्वार : कनखल कांच कि बोतल से युवक पर हमला , ” हायर सेंटर रेफर “

हरिद्वार : कनखल थाना क्षेत्र में एक युवक पर कांच कि बोतल से हमला करने का मामला सामने आया है युवक गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसके चलते उसे हायर सेंटर रेफर किया गया। पुलिस के अनुसार , गुलनाम निवासी जमालपुर कलां थाना कनखल ने तहरीर में बताया कि उसका भाई गुलजार कॉलोनी जमालपुर कलां में वसीम के घर पहुंचा , वहाँ आरिफ निवासी जमालपुर कलां में पुरानी रंजिश के चलते गुलजार के साथ गाली – गलौच शुरू कर दी विरोध करने पर वहाँ पड़ी कांच कि बोतल तोड़कर हमला कर दिया व हमले में उसकी हाथ कि नशे कट गयी। गुलजार के चिलहाने कि आवाज से आसपास लोग जमा हो गए जिन्हे देखकर आरिफ जान से मारने कि धमकी देकर भाग गया।
स्थानीय लोगो से सुचना मिलने पर गुलनाम मौके पर पहुंचा और उसे उपचार हेतु जिला अस्पताल लेकर गया जहां डॉक्टर्स ने उसकी गंभीर स्थिती को देखते हुए ” एम्स ऋषिकेश रेफेर ” कर दिया।
कनखल थानाध्यक्ष मनोहर सिंह रावत ने बताया कि इस सम्बन्ध में प्राथमिकी दर्ज कर ले गयी है और जांच की जारी है