हरिद्वार : बाइक सवार फैक्ट्री कर्मचारी को ट्रक टक्कर मार मौके से हुआ फरार ,

रविवार शाम बहादराबाद थाना क्षेत्र में कंपनी से बाइक पर लौट रहे कर्मचारी को तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी मौके पर ही युवक चालक की मृत्यु हो गई। पुलिस सीसीटीवी कैमरो से वाहन की पहचान करने में लगी हुई है , पुलिस के अनुसर घाटना बहादराबाद – धनौरी मार्ग की है एक फैक्ट्री का कर्मचारी कंपनी से नौकरी कर अपने किराए के मकान पर लौट रहा था, जैसे ही वह गणपति फॉर्म हाउस बहादराबाद के पास पहुंचा तभी एक तेज रफ्तार ट्रक ने उसकी बाईक को टक्कर मारते हुए उसे कुचल दिया।हादसे में मौके पर ही सुदेश की मौत हो गई।
घटना की जानकारी मिलने पर एसएसआई नितिन बिष्ट की टीम के साथ मौके पर पहुंचे परन्तु तब तक ट्रक चालक ट्रक लेकर फरार हो चूका था पुलिस ने शव को मोर्चरी में भिजवाया तथा परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है। सीसीटीवी कैमररो की मदद से ट्रक व ट्रक चालक की पहचान की जा रही है तहरीर मिलने पर प्रथमिकी दर्ज की जाएगी।