हरिद्वार : भेल नगर प्रशासन ने BHEL अस्पताल तक 20 खम्भों पर लगायी स्ट्रीट लाइट…

हरिद्वार के भेल व्यवस्था को लेकर 26 जनवरी को अमर उजाला ने इस सड़क मार्ग पर लाइट न होने के कारण अंधेरा पसरे रहने की समस्या को प्रमुखता से प्रकाशित किया। मामले का संज्ञान लेकर भेल प्रशासन ने बुधवार के देर शाम जंगल के बीच से गुजर रहे मार्ग पर रौशनी फैला दी।

भेल नगर प्रशासन संजय पंवार ने बताया की बैरियर नंबर 1 टिबरी से मुख्य अस्पताल तक जाने वाली सड़क पर स्ट्रीट लाइट पूर्व में लगी थी , परन्तु कुछ जगहों पर जंगली जानवरो ने खम्भों व तारो को नुकसान पहुंचाया था। यह कार्य भी जल्द ही पूरा किया जायेगा , अभी कुल 20 खाभो पर 60 व 150 वाट की फ्लड लाइट लगायी गयी है कुछ पुराने खम्भों को भी रेप्लस किया जायेगा तथा कुछ अन्य महत्वूर्ण स्थानों पर सीसी कैमरे भी लगाए जायेगे , भेल में कई वारदात होने के कारण BHEL प्रशासन व एसएसपी से भी कर्मचारी संगठनों ने शिकायत भी की। तमाम संवेदनशील स्थानों पर सुरक्षा व्यवस्था के उदेश्य से CCTV लगाने का कार्य शुरू कर दिया गया है।
इस पहल से भेल क्षेत्रो में निगरानी की जा सकेगी और आवश्यकता पड़ने पर साक्ष्य भी सुरक्षित रखे जा सकेंगे।