हरिद्वार : ” हादसा ” हरिद्वार में करीब 4 घंटे तक गोदाम में दहकती रही भीषण आग…

हरिद्वार : यह घटना आज दोपहर बुधवार करीब साढे 12 बजे की है। जब हरिद्वार स्थित बैरागी कैंप में भीषण आग लगी ,आग इतनी प्रबल थी की लगभग 2 किलोमीटर दूर से आसमान में काला धुँए के गुब्बार साफ़ दिखाई दिए। बैरागी कैंप में स्थित ” प्रकाश टैंट ” के गोदाम में बड़ी मात्रा के कपडा , फोम के गद्दे , बांस और प्लास्टिक का सामान रखा था प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार , ज्वलनशील सामग्री ज्यादा होने के कारण आग चंद मिनटों में आग पुरे गोदाम में फैल गयी। धुँआ बेहद घाना और कला हो जाने से आसपास की विजिबिलटी भी काम हो गयी थी , साथ ही साथ इस घटना से आसपास में अफरा – तफरी मच गयी। सुचना मिलने पर तुरंत 10 मिनट के अंदर फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंच गयी।


आग इतनी ज्यादा भीषण थी कि फायर ब्रिगेड की 4 गाड़ियां आग बुझाने में जुटी हुई थी। गोदाम के आसपास कई झुग्गियां होने के कारण दमकल टीमों ने आग फैलने से रोकने पर विशेष ध्यान दिया। पुलिस के मुताबिक आग लगने की वजह शार्ट सर्किट मानी जा रही है।
SSO बलबीर सिंह के मुताबिक , आग से गोदाम में रखा अधिकांश टैंट का सामान जलने की आशंका है इस दौरान गोदाम मालिक अपने सामने पूरा गोदाम जलता देख फुट -फुट कर रोटा नजर आया।