हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेद्र सिंह हुड्डा की गाड़ी हादसे का शिकार हो गई। बताया जा रहा है कि भूपेद्र सिंह हुड्डा का काफिला अपनी रफ्तार से जा रहा था, उनकी टोयोटा लैंड क्रूजर गाड़ी के आगे अचानक एक नीलगाय आ गई और एक तरफ से गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। राहत की बात ये रही कि गाड़ी के आगे के एयरबैग खुल गए और पूर्व सीएम सही सलामत बाहर निकल आए। इसके बाद भूपेंद्र हुड्डा दूसरी गाड़ी से रवाना हो गए। बताया जा रहा है कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री घिराए में आयोजित होने वाले महिला बोक्सर स्वीटी बूरा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए जा रहे थे और रास्ते में हादसे का शिकार हो गए
गौर करने वाली बात है कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेद्र सिंह हुड्डा जिस गाड़ी से चल रहे थे, टक्कर के दौरान उसके दोनों तरफ के एयरबैग खुल गए और हुड्डा एक दम सुरक्षित रहे। तस्वीरों में साफ देखा जा सकता है कि आगे की तरफ ड्राइवर और पैसेंजर, दोनों के एयरबैग सफलतापूर्वक खुल गए। इतना ही नहीं, इस गाड़ी में पैरों के नीचे की तरफ के भी एयरबैग डिप्लॉय हुए हैं, जिसने हादसे के वक्त एक्स्ट्रा सेफ्टी दी है। बता दें कि ये गाड़ी टोयोटा की लैंड क्रूजर (Toyota Land Cruiser) है। ये भारत में इस कंपनी की तरफ की फ्लैगशिप कार है और इसकी ऑन रोड कीमत 2.5 करोड़ तक जाती है। इतना ही नहीं लैंड क्रूजर का सिक्योरिटी एडिशन (बुलेट प्रूफ) और भी महंगा है। लैंड क्रूजर का सिक्योरिटी एडिशन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कई हाई-प्रोफाइल राजनेताओं के काफिले में उपयोग की जाती है