हरिद्वार।
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में रहने वाली भाजपा पार्षद का पोता पांच दिन पहले रहस्यमयी परिस्थितियों में लापता हो गया था। पुलिस ने गुमशुदगी दर्ज कर तलाश शुरु की। पुलिस ने लापता युवक को चंडीगढ़ से बरामद कर लिया। पूछताछ करने पर कुछ बताने की स्थिति में नहीं। परिजनों के सुपुर्द कर दिया।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि 3१ मई को आनंद सिंह नेगी पुत्र दीवान सिंह नेगी निवासी न्यू धीरवाली ज्वालापुर ने अपने पुत्र सौरभ ( 2२) दुकान धीरवाली से बिना बताए कहीं चले जाना के संबंध में तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज करायी थी। लापता युवक की दादी कलावती नेगी भाजपा की पार्षद है। लापता युवक की तलाश में पुलिस टीमों का गठन कर तलाश में लगाया गया। गुमशुदा सौरभ की तलाश में रेलवे स्टेशन बस अड्डे ज्वालापुर बाजार के कैमरों की सीसीटीवी फुटेज को खंगाला। फुटेज से मिले इनपुट से पुलिस टीम ने लापता युवक को चंडीगढ$ से बरामद किया गया। युवक कुछ बताने की स्थिति में नहीं था। हरिद्वार लाकर परिजनों को सौंप दिया।