हरिद्वार।
कनखल थाना क्षेत्र में पंद्रह दिन पहले दो महीने की बच्ची समेत लापता हुई विवाहिता को पुलिस ने बरामद कर लिया। महिला के परिजनों ने तहरीर देकर गुमशुदगी दर्ज करायी थी। महिला का पता न चलने पर अपहरण में मुकदमा दर्ज कर एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर पुलिस टीम का गठन कर मां-बेटी की तलाश में लगाया गया। महिला के मायके वालों ने ससुराल पक्ष पर हत्या करने का आरोप लगाया था। टीम ने महिला की तलाश में अलग—अलग माध्यम से तलाश में मदद ली। सोशल मीडिया में फोटो समेत महिला के बारे में जानकारी प्रसारित होने पर पुलिस टीम को सफलता मिली। महिला के कबाड़ी की दुकान में काम कर रही थी। महिला ने ससुराल पक्ष पर उत्पीडऩ का आरोप लगाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कनखल थाना प्रभारी नितेश शर्मा ने बताया कि 14 अगस्त को क्षेत्र में रहने वाले लोगों ने अपनी पुत्रवधू को दो महीने की बच्ची को लेकर बिना बताए चले जाने की गुमशुदगी दर्ज करायी थी। गुमशुदगी को बाद में अपहरण मुकदमे में तरमीम कर एसएसपी अजय सिंह के निर्देश पर टीम का गठन कर तलाश में लगाया गया। टीम सीसीटीवी कैमरे के सहारे गुमशुदा का पीछा करते हुए सलेमपुर तक पहुंची। इससे आगे किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नही मिल पाई। सूचना प्रसारण के माध्यम सोशल मीडिया का प्रयोग कर पुलिस ने अपने फेसबुक पेज  पर आमजन से भी अपील की गई कि महिला व बच्चे के सम्बन्ध में कोई भी जानकारी मिलने पर सूचित करें। सोशल मीडिया में सूचना पर प्रसारित होने पर एक व्यक्ति ने मोबाइल से काल कर बताया कि महिला सलेमपुर रावली महदूद में एक कबाडी की दुकान पर काम कर रही है। सूचना मिलते ही पुलिस टीम दुकान पर पहुंची। गुमशुदा महिला को उसकी दो माह की बच्ची के साथ सकुशल बरामद कर मायके वालों को सौंप दिया। महिला ने अपने ससुरालियों पर मारपीट एवं प्रताडित किए जाने का आरोप लगाते हुए बताया कि बार-बार परेशान करने के कारण वो घर से बिना बताए चली गई थी। महिला की शिकायत पर जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *