पौड़ी।
राजकीय महाविद्यालय कालजी खाल पौड़ी गढ़वाल में एक निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें नशे से होने वाले दुष्प्रभाव के बारे में सभी छात्र-छात्राओं ने निबंध लिखा। इस प्रतियोगिता में बीए तृतीय वर्ष की तानिया प्रथम, द्वितीय हेमलता तथा तृतीय स्थान हिमानी, चतुर्थ स्थान सोनाली व किरण ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया। इस अवसर पर महाविद्यालय में नशा मुक्ति केंद्र की समन्वयक डॉक्टर निशा चौहान ने नशे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में सभी छात्र-छात्राओं को अवगत कराया। उन्हें नशे से दूर रहने की सलाह दी। इस अवसर पर महाविद्यालय के सभी प्राध्यापक डा. नीति शर्मा, डा. मनीषा रावत. डा. नीलम, डा. राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।