Delhi Chunav Parinam 2025 LIVE: केजरीवाल, सिसोदिया, सौरभ भारद्वाज, सोमनाथ भारती… AAP का टॉप ऑर्डर ढेर, केवल आतिशी बचा पाईं अपना विकेट

दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए सुबह आठ बजे से वोटों की गिनती जारी है. आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता चुनाव हार गए हैं. अरविंद केजरीवाल नई दिल्ली सीट से हार गए हैं. मनीष सिसोदिया को भी जंगपुरा सीट से हार का सामना करना पड़ा है. वहीं, आतिशी कालकाजी सीट से चुनाव जीत गई हैं. रुझानों और चुनाव आयोग के आंकड़ों में बीजेपी को बहुमत मिलता नजर आ रहा है

राजधानी में पांच फरवरी को वोट डाले गए थे. राजधानी के 19 मतगणना केंद्रों के लिए तीन स्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की गई है, जिसमें प्रत्येक केंद्र पर दो अर्धसैनिक बलों की कंपनियां तैनात की गई हैं. बता दें कि नतीजों से पहले जारी हुए एग्जिट पोल्स में बताया गया था कि अबकी बार बीजेपी के लिए दिल्ली दूर नहीं है. यानी एग्जिट पोल्स में बीजेपी को बहुमत मिलता बताया गया था. अगर ऐसा होता है तो यह अपने आप में एक नया इतिहास होगा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *