हरिद्वार: कई क्षेत्रो में हाथियों का आगमन

हरिद्वार :
कल रात्रि में हाथी ने भेल सेक्टर 4 में पीठ के समीप भेल स्कूल की दिवार को तोड़कर बनाया अपना मार्ग , इस मार्ग से जाने वाले राहगीर रहें सतर्क। वही दूसरी तरफ जगजीतपुर में भी हाथियों ने वाहनों के साथ तोड़फोड़ की। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार हाथियों का झुण्ड एक घर में घुसने की कोशिश करते नजर आया तो वही दूसरी तरफ बहार खड़ी बाइक को नुकसान पहुंचाया , करीब 1 घंटे तक हाथी जगजीतपुर क्षत्रे में घूमते रहे। भयभीत लोगो ने अपने घरो के बालकनी और छतो से शोर मचाकर हाथियों का भगाने का प्रयास किया। हाथियों के उत्पात के चलते लोग घरो से बहार निकलने के हिम्मत नहीं कर पाए।