हरिद्वार।
ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र से मोटरसाइकिल चोरी करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से बाइक को बरामद कर लिया। कोर्ट में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया है।
कोतवाली ज्वालाापुर में तैनात एसएसआई संतोष सेमवाल ने बताया कि शिवशंकर निवासी ग्राम महाराजपुर कलां लक्सर ने तहरीर दी कि ज्वालापुर में दुर्गा चौक के पास जीडी गोयल का हेल्थकेयर एकेडमी में मार्केटिंग का काम करता है। शुक्रवार को कार्यालय के बाहर से उसकी मोटरसाइकिल चोरी कर ली गई थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी थी। सीसीटीवी चेक करते हुए आरोपी को चिन्हित कर रविवार को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कुलदीप निवासी निकट रविदास मंदिर मोहल्ला खालसा मंगलौर को चोरी की बाइक के साथ ट्रांसपोर्ट नगर गेट नंबर के अंदर चौराहे से गिरफ्तार किया। पूछताछ करने के बाद मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।