हरिद्वार : मकान बेचने के नाम पर 3.35 लाख की धोखाधड़ी का आरोप

हरिद्वार
आज दोपहर ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में मकान के नाम पर 3.35 लाख की धोखाधड़ी का आरोप में पुलिस ने प्रथिमिकी दर्ज की है। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार शाकिर अली निवासी हज्जाबान ज्वालापुर ने पुलिस को तहरीर में बताया की उसने आसमा उर्फ़ अनुराधा से 17 लाख 50 हजार रुपये में एक मकान का सौदा किया था , सौदे के तहद 3 लाख रूपये बयाना दिए थे। बाकी के 14 लाख 50 हजार 11 सितम्बर 2025 को उसके पक्ष में बैनामा किया जाना था। शाकिर ने आरोप लगाया की तय तारीख को वो सुबह और शाम दोनों समय उपनिबंधक कार्यालय पहुंचा जहा वह महिला भी मौजूद थी लेकिन दोनों पक्षों में बैनामा नहीं किया गया।
आरोप है की महिला ने उपनिबंधक कार्यालय में हाजरी के दौरान दिए गए प्रार्थना पत्र में केवल 50 हजार रुपए मिले होने का लिखा जबकि पंजीकृत इकरारनामा में तीन लाख रुपये की प्राप्ति स्पष्ट रूप से दर्ज है उसने आरोप लगाया है की 7 सितम्बर २०२४ को महिला के सहमति से उसके पति सुल्तान उर्फ़ विक्की ने भी आवश्यक कार्य के नाम पर 35 हजार रुपये लिए थे ।
जब मोहल्ले के लोगो के माध्यम से बैनामा करने की बात की गई तो दोनों ने मना कर दिया केवल 50 हजार मिलने के बात दोहराई आरोप है की दोनों ने गाली – गलौच , धक्का – मुक्की व जान से मारने की धमकी दी। कोतवाली प्रभारी कुंदन सिंह राणा ने बताया की इस सम्बन्ध में प्रथिमिकी दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।