लक्सर।
नई रेलगाड$ी के स्टापेज के ठहराव को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट के एक अधिवक्ता व अन्य संगठनों ने भाजपा पर बेवजह श्रय लेने का आरोप लगाया है। अन्य संगठन नेताआें ने कहा कि भाजपा में केंद्रीय मंत्री रहने के बावजूद भी यदि हरिद्वार से भाजपा सांसद लक्सर जंक्शन पर एक भी रेलगाड$ी का स्टापेज नहीं करा पाए तो यह उनके लिए एक लानत व शर्म की बात है। गौरतलब है कि आगामी लोकसभा चुनावों का समय जैसे—जैसे नजदीक आ रहा हैं। ठीक उतनी ही रफ्तार से लक्सर में रेलवे से जुड$े मुद्दों अथवा रेलवे विभाग से लंबित मांगों को लेकर क्षेत्रवासियों और कईं स्थानीय नेताआें का आक्रोश भाजपा सरकार के खिलाफ बढता जा रहा है। क्योंकि कुछ दिनों पूर्व रेलवे विभाग द्वारा वाया लक्सर जंक्शन होकर कोटद्वार से आनंद विहार टर्मिनल रेलवे स्टेशन तक नई रेलगाड$ी के संचालन की आधिकारिक घोषणा की गई थी। जिसे लेकर सत्ताधारी दल से जुड$े नेताआे द्वारा सोशल मीडिया के जरिए नई रेलगाड$ी का संचालन उत्तराखंड में भाजपा से राज्यसभा सांसद के प्रस्ताव पर स्वीत होने का हवाला दिया जा रहा है। वहीं दूसरी आेर दिल्ली उच्च न्यायालय में बतौर अधिवक्ता रोहित डंडरियाल के मुताबिक कुछ लोगों पर भ्रामक प्रचार करने का आरोप लगाते हुए कहा गया है कि लक्सर में बाधित रेल संचालन को लेकर कईं लीगल नोटिस रेलवे को उनके द्वारा जारी किए गए थे इसकी प्रतिक्रिया के अभाव से दिल्ली उच्च न्यायालय में रेलवे के मुद्दे को लेकर उनके द्वारा याचिका दायर की गई थी। इसके बाद उच्च न्यायालय से जारी निर्देशों पर ही रेलवे द्वारा इसका संचालन निर्धारित किया गया है। उन्होंने एक पार्टी विशेष पर सोशल मीडिया में प्रचार के जरिए नई रेलगाड$ी का श्रेय लेने का आरोप लगाया है। इतना ही नहीं बल्कि दिल्ली उच्च न्यायालय के अधिवक्ता द्वारा सत्ताधारी नेताआें पर श्रेय लेने के आरोप के बाद कांग्रेस ने भी अपने हाथ से यह मौका जाने नही दिया। भाजपा पर हमलावर होते हुए उत्तराखंड कांग्रेस के प्रदेश महासचिव राजेश रस्तोगी ने केंद्र और राज्य में भाजपा सरकार को झूठ का पुलिंदा करार देते हुए कहा है की नई रेलगाड$ी का संचालन दिल्ली उच्च न्यायालय के निर्देश पर सुनिश्चित हुआ है जबकि भाजपा का इसमें कोई योगदान नहीं है। उन्होंने कहा कि यदि भाजपा नेताआें की चलती तो लक्सर में बाधित अन्य रेल गाडि$यों का भी लक्सर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर ठहराव पहले ही सुनिश्चित हो जाता। इसके अलावा रेलवे के मुद्दों को लेकर गठित संयुक्त संघर्ष समिति के पदाधिकारी रहे राष्ट्रीय हिंदू संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अजय वर्मा ने भी कहा कि 6 महीनों पूर्व संयुक्त संघर्ष समिति द्वारा किए गए आंदोलन व बाजार बंद के दौरान स्थानीय सांसद प्रतिनिधि द्वारा सप्ताह भर में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से मुलाकात कर लक्सर में रेलवे से जुड$ी मांगों को पूरा कराने का आश्वासन दिया गया था जो आज तक ठंडे बस्ते में पड$ा हुआ है। उन्होंने कहा कि भाजपा नेताआें द्वारा नीचे से ऊ पर तक अपने शासन की उपलब्धियों का राग अलापा जाता है जबकि लक्सर क्षेत्र में रेलवे से जुड$े मुद्दों को लेकर भाजपा सरकार पूरी तरह विफल साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि लक्सर जंक्शन उत्तराखंड का महत्वपूर्ण रेलवे स्टेशन है इस स्टेशन पर रेलगाडि$यों का ठहराव ना होना अत्यंत दुखद विषय है और क्षेत्र की जनता द्वारा चुनकर भेजे गए तथा भारत सरकार के प्रमुख मंत्रालयों में सुमार मानव संसाधन विकास मंत्रालय के मंत्री होने के बावजूद स्थानीय सांसद ड$ रमेश पोखरियाल निशंक यदि एक रेलगाड$ी का भी ठहराव लक्सर जंक्शन रेलवे स्टेशन पर सुनिश्चित नहीं करवा सकते तो उनके लिए यह लानत और शर्म का विषय है।