– अल्मोड़ा जेल में कुख्यात कलीम ने मांगी थी प्रॉपटी डीलर से एक करोड़ की रंगदारी

हरिद्वार।
प्रॉपटी डीलर से एक करोड़ की रंगदारी मांगने के मामले में फरार चल रहे पांच हजार रुपए के इनामी को गिरफ्तार कर लिया। अल्मोड़ा जेल में बंद गैंगस्टर कलीम ने आरएसएस के नेता व प्रॉपर्टी डीलर को फोन कर एक करोड़ की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी न देने पर प्रॉपटी डीलर के घर के बाहर अपने गुर्गो से हवाई फायरिंग करवा कर दहशत फैलाने का काम किया था। पकड़े गए आरोपी से पूछताछ करने के बाद मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।
कोतवाली ज्वालापुर प्रभारी निरीक्षक कुंदन सिंह राणा ने बताया कि 7 अक्तूबर 2 को आरएसएस नेता एवं प्रापर्टी डीलर मोनू त्यागी निवासी बहेड$ी भवन आर्यनगर ज्वालापुर ने मुकदमा दर्ज कराया था। मोनू त्यागी से अल्मोड$ा जेल में कुख्यात गैंगस्टर कलीम ने फोन कर एक करोड$ की रंगदारी मांगी थी। रकम न देने पर हत्या कर देने की धमकी दी थी। दहशत पैदा करने के लिए कलीम के गुर्गों ने घर पर फायरिंग की थी। पुलिस ने कई आरोपितों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था। अन्य की तलाश में पुलिस जुटी हुई थी। विवेचना में नवीन कुमार निवासी ग्राम चंदवा थाना सदर हांसी जिला हिसार हरियाणा की आईडी पर लिए गए सिम कार्ड का उपयोग कर अल्मोड$ा जेल से गैंगस्टर कलीम ने रंगदारी मांगी थी। तीन साल से आरोपी नवीन फरार चल रहा था।  एसएसपी अजय सिंह ने फरार आरोपी पर  पांच हजार का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस टीम ने दबिश देकर फरार आरोपी नवीन को हिसार में उइके घर से गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को हरिद्वार लाकर पूछताछ करने के बाद मेडिकल कराने के बाद कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *