815 total views, 1 views today
यूथ कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने सिडकुल स्थित कंपनियों को पंद्रह दिनों के लिए बंद करने की मांग को लेकर प्रवक्ता वरुण बालियान के नेतृत्व में श्रमायुक्त कार्यालय पर धरना दिया मांगों से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा पूर्व विधायक अंबरीष कुमार ने कहा कि कोरोना के कहर को देखते हुए सिडकुल को तत्काल बंद कर देना चाहिए यूथ कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता वरुण बालियान ने कहा कि जिस तरह से पिछले दिनों सिडकुल की कंपनियों से कोरोना के केस आ रहे हैं
इससे श्रमिकों के साथ-साथ शहरियों की जान पर बन आई है कुछ दिन और सिडकुल से कोरोना मरीज आते रहे तो जिले की हर बस्ती, गांव और गली में कोरोना पहुंच जाएगा पंद्रह दिन के वेतन के साथ सिडकुल पूरी तरह बंद होना चाहिए अन्यथा आंदोलन तेज किया जाएगा यूथ कांग्रेस के जिलाध्यक्ष ने कहा कि सरकार की उदासीनता आमजन पर भारी पड़ती नजर आ रही है
कोरोना ने पूरे जिले को अपनी चपेट में ले लिया है फिर भी सरकार हाथ पर हाथ बांधे बैठी है श्रमिकों और उनके परिवार की सुरक्षा के लिए सिडकुल को कुछ दिनों के लिए बंद किया जाना चाहिय यूथ कांग्रेस के जिला उपाध्यक्ष अमित कुमार और हाजी शाहबुद्दीन ने कहा कि सरकार तत्काल प्रभाव से लॉक डाउन के साथ-साथ सभी श्रमिकों की कोरोना जांच कराए और बॉर्डर पर सख्ती बढ़ाए इस दौरान मोहित चौधरी, शाहनवाज, लव चौहान, प्रशांत चौहान, विकास लांबा आदि मौजूद रहे