1,540 total views, 1 views today
रिपोर्टर- दीपक अधिकारी
स्थान- हल्द्वानी
प्रदेश में साढ़े तीन साल बाद स्वास्थ्य मंत्री की नियुक्ति न कर पाने बदहाल स्वास्थ्य सेवाओं कोरोना महामारी से निपटने में फेल खोखले दावे करने व कोरोना जाँच की धीमी रफ्तार के विरोध मे। काग्रेस कार्यकर्ताओं ने काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू की नेतृव में जोरदार प्रदर्शन के साथ सीएम के पुतले को आग के हवाले कर दिया
इस मौके पर काग्रेस जिला महामंत्री हेमन्त साहू ने कहाँ त्रिवेन्द्र सरकार को लगभग साढ़े तीन साल के बाद अब तक उनकी पार्टी का कोई काबिल विधायक नही मिल पाया जिसे स्वास्थ्य मंत्री बना सकें, साढ़े तीन से स्वास्थ्य मंत्रालय को दवाएं बैठे प्रदेश के मुखिया त्रिवेंद्र रावत कोविड19 (कोरोना) जैसी महामारी से लड़ने के लिये खोखले दावे कर प्रदेश की जनता के साथ खिलवाड़ कर रहे है
कोविड जैसी महामारी में भी स्वास्थ्य मंत्री विहीन प्रदेश बना है जिससे साफ जहिर होता भाजपा के 57 विधायकों में कोई स्वास्थ्य मंत्री बनने की काबिलियत नही रखता उत्तराखण्ड की जनता आगामी विधानसभा चुनावों में इस संवेदनहीन सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेंगी काग्रेस ब्लाक अध्यक्ष राजेन्द्र बिष्ट व जमील कुरैशी ने कहाँ सरकार स्क्रीनिंग तक नही करा पा रही मरीज़ों को अस्पतालों में भारी परेशानी का सामाना करना पड़ रहा है प्राइवेट हॉस्पिटलों में भी कोरोना का मुक्त इलाज हो
हेमन्त पाल आर्या पंकज कश्यप योगेश कबड़वाल फरमान अली आदि थे