हरिद्वार : आज 29 जनवरी को उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन “रजत जयंति समारोह” का आयोजन हो रहा है


हरिद्वार जनपद में आज 29 जनवरी गुरूवार को उत्तराखंड श्रमजीवी पत्रकार यूनियन के रजत जयंती समारोह का भव्य आयोजन प्रेस क्लब देवपुरा में हो रहा है जिसमे हरिद्वार जनपद इकाई अपनी रजत जयंती मना रही है। इस अवसर पर ” धामी सरकार की 4 साल ” विषय पर संगोष्ढी आयोजित के जाएगी। इस गोष्टी के मुख्य अतिथि पूर्व मुखयमंत्री पद्मा भूषण श्री भगत सिंह कोश्यारी , आशीर्वचन आध्यत्मिक गुरु श्री करोली शंकर महादेव व विशिष्ट अतिथि व विधायक आदेश चौहान है।
इस समारोह आयोजन में अध्यक्ष संजय आर्य , महामंत्री अमित कुमार गुप्ता संयोजक डॉ हिमांशु द्विवेदी व संयोजक मंडल का
सहयोग है