खुशखबरी : रूड़की-लक्सर के बीच चलायी जाएगी रोडवेज बस , यात्रियों को मिलेगी बड़ी राहत

लक्सर से रूड़की के बीच रोडवेज बस संचालन की तैयार लगभग पूरी हो चुकी है
नए रुट को लेकर लम्बे समय से उठ रही मांग को देखते हुए डिपो प्रबंधन ने एक बस चलने का निर्यण लिया है। इसकी लिए मंगलवार को औपचारिक अनुमति मिलने के सम्भावना है। जिसके बाद लक्सर से रूड़की जाने वाले यात्रियों को सीधी सुविधा मिल सकेगी।
हाल ही में पर्वतीय डिपो से रूड़की डिपो को 6 पूरानी बसे मिली है। जिनमे से एक बस भगवानपुर क्षेत्र के नए रुट दादा पट्टी में लगाए गए है।
अब उन्ही में से एक डिपो प्रबंधन ने लक्सर रुट पर भी संचालन का फैसला लिया है।