देहरादून : वर्दी घोटाले में सीएम का सख्त एक्शन – DIG अमिताभ श्रीवास्तव को किया निलंबित

राजधानी देहरादून
उत्तराखंड में भ्रटाचार के खिलाफ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के जीरो टॉलरेंस नीति के तहत एक और बड़ी कार्यवाही सामने आयी। होमगार्डस व नागरिक सुरक्षा विभाग में वर्दी सामग्री खरीद से जुड़े घोटालो में संलिप्त पाए जाने पर निर्देशक (डिप्टी कमांडेंड ) अमिताभ श्रीवास्तव को मुख्यमंत्री ने तत्काल प्रभाव से निलंबित करने का आदेश दिए है।
यह मामला वित्तये वर्ष 2024 -25 और 2025 -26 की प्रक्रिया से जुड़ा है। टेंटर प्रक्रिया में वित्तीय अनियमितताओं ,पारदर्शिता का अभाव और नियमो के उलंग्घन के आरोप सामने आये थे। महानिर्देशक की रिपोर्ट के बाद कार्यवाही देहरादून शासन को भेजी गए। रिपोर्ट में टेंटर प्रक्रिया में गंभीर खामियों का खुलासा हुआ पुस्टि होने पर मुख्यमंत्री ने डिप्टी कमांडेड को निलंबित कर सयुक्त जांच सिमिति गठित करने के निर्देश दिए है ताकि पुरे प्रकरण की निष्पक्ष और गहन जांच की जा सकें।
मुख्यमंत्री ने दोहराया की सरकारी प्रक्रिया में पारदर्शिता और जवाबदेही सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता है और जनता के विश्वास के साथ किसी प्रकार का खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जायेगा।