हरिद्वार : वीआईपी घाट पर अपर्णा यादव पैपराजी पर हुई नाराज व तलाक के सवाल पर भड़की

हरिद्वार : यूपी के पूर्व सीएम स्व. मुलायम सिंह यादव की बहु और भाजपा नेत्री शुक्रवार को हरिद्वार में वीआईपी घाट पर तलाक के सवाल पर भड़क गयी। उन्होंने पत्रकार पर गुस्सा करते हुए आरोप लगाया की उनकी बिना इज्जाजत के स्नान करते समय उनकी अश्लील तरीके से वीडियो बनाई गयी। इस पर सुरक्षाकर्मी उन्हें छाते की ओट में लेकर चले गए। उन्होंने बातचीत से भी इंकार कर दिया।
यूपी में महिला आयोग की उपाध्यक्ष अपर्णा यादव बसंत पंचमी के दिन हरिद्वार गंगा स्नान करने पहुंचे थी, परन्तु वीआईपी घाट से निकलते समय पत्रकारों ने अपर्णा से तलाक के सम्बन्ध में सवाल पूछे तो वह भड़क गयी। वह पंतजलि में गुरु रामदेव जी से तो मिली परन्तु गृहमंत्री से नहीं मिल सकी । ऐसी बीच वह स्नान करने वीआईपी घाट आयी थी।