हरिद्वार :आज हर की पौड़ी पर बसंत पंचमी स्नान 2026 श्रदालुओ की भारी भीड़

हरिद्वार
आज हर की पौड़ी में तड़के से ही गंगा स्नान जारी है भीड़ बढ़ने पर ट्रैफिक डायवर्जन लागु किया जा रहा है बसंत पंचमी की पावन अवसर पर श्रदालुओ की भीड़ गंगा घाटों पर भी देखी गयी भक्त ठन्डे मौसम की बावजूद पवित्र स्नान , दान – पूर्ण व पूजा कर रहे है
हिन्दू धर्म में बसंत पंचमी का दिन न केवल विद्या की माँ सरस्वती की पूजा तक सिमित है बल्कि इस दिन पवित्र नदियों में स्नान करने का बहुत महत्व है आज की दिन बसंत स्नान किया जा रहा है प्रयागराज , हरिद्वार और काशी जैसे स्थलों पर इस दिन भारी संख्या में लोग डुबकी लगा स्नान करते है। ऐसा माना जाता है की इस दिन गंगाजी में डुबकी लगाने से व्यक्ति की सभी पापो का नाश हो जाता है तथा वह आरोग्य प्रदान करता है।