पंतजलि एलोपैथी के विरोधी नहीं : स्वामी रामदेव बाबा

योगगुरु स्वामी रामदेव ने कहा की पंतजलि एलोपैथी के विरोधी नहीं है बल्कि जरुरत पड़ने पर साहनुभूति रखते है उन्होंने गैर – जरूरी दवाओं और ऑपरेशनो की संस्कृति खत्म करने की आवश्यकता पर जोर दिया। गुरूवार को पंतजलि के नए अस्पताल पंतजलि एमर्जेन्सी एंड क्रिटिकल केयर हॉस्पिटल के लोकार्पण अवसर पर स्वामी रामदेव ने कहा की यह सौभाग्य की बात है की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इसका उट्घाटन किया।
स्वामी रामदेव ने कहा की पंतजलि में इतिहास का पहला इंटीग्रेटेड हॉस्पिटल , इंटीग्रेटेड ट्रीटमेंट सिस्टम और विश्व का पहला हाईब्रीड हॉस्पिटल शुरू हुआ है। उनका दावा है की यहाँ 90 -99 प्रतिशत रोगो का उपचार आयुर्वेद , नैचरोपथी , योगकर्म , पंचकर्म , पंचमहाभूत चिकित्सा , उपवास और उपासना के जरिये किया जायेगा। उन्होंने बताया की पंतजलि अस्पताल में किडनी डायलेसिस , घुटना प्रत्यारोपण , रीढ़ और हडियो के ऑपरेशन , ब्रेन सर्जरी , एंजिओप्लास्टी , बाईपास सर्जरी और पेसमेकर जैसे आधुनिक सुविधाएं है लेकिन प्रयास रहेगा की अधिकांश मरीजों को प्राकृतिक चिकित्सा से ही स्वस्थ किया जा सके।