मीठीबेरी गांव : 22 वर्षीय नवयुव का शव पेड पर लटका मिला

थाना श्यामपुर क्षेत्र का मामला , मीठीबेरी गांव में एक नवयुवक का शव पेड पर लटका मिल। मृतक की पहचान रविंदर उर्फ़ मोनू (२२) पुत्र दिनेश सैनी निवासी मीठीबेरी गांव लालढांग थाना श्यामपुर के रूप में हुए है
पुलिस की जांच में सामने आया है की युवक ने स्वयं फंदा लगाकर जान दी , पुलिस ने इस मामले में जांच शुरू कर दी है , पुलिस की अनुसार बुधवार की सुबह ग्राम प्रधान कमलेश द्विवेदी को मीठीबेरी गांव में घर की पास पेड़ पर एक शव लटका होने की सुचना मिली। सुचना पर पहुंचे पुलिस ने शव को पेड़ से उतरवाया व पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेजा।
थाना अध्यक्ष मनोज शर्मा ने बताया की जांच में युवक द्वारा स्वम फंदा लगाकर आत्महत्या की बात सामने आई है मगर अभी कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है। परिजनों से बातचीत कर पुरे मामले की जांच की जा रही है