उत्तराखंड : 24 जनवरी तक ऑरेंज अलर्ट जारी

देहरादून : उत्तराखंड मौसम विभाग ने 22 जनवरी की रात से अच्छी खासी बारिश व बर्फबारी होने की आशंका जताई व ऑरेंज अलर्ट जारी किया।
22 जनवरी की रात और 23 जनवरी को 2800 मीटर और उससे अधिक उचाई वाले क्षेत्रों में भारी बर्फबारी होग।
मौसम विभाग ने बताया की 22 जनवरी की रात से एक तीव्र पश्चिमी विक्षोभ प्रभावित करेगा जो चक्रवती हवाओ को जन्म देगा , ये प्रवाह 23 और 24 जनवरी को उत्तर – पश्चिम भारत में पहुंचेगा , इससे उत्तराखंड राज्य में भारी बारिश , बर्फबारी और आंधी – तूफान के खतरों को बढ़ाएगा।
मौसम विज्ञानिको के अनुसार , पश्चिमी विक्षोभ की सबसे अधिक एक्टिविटी 23 जनवरी को देखने को मिलेगी , खासकर पहाड़ी जिले यानी चमोली , उत्तरकाशी , पिथौरागढ़ ,बागेश्वर ,रुद्रप्रयाग में भारी बर्फ़बारी की सम्भावनाये है तथा मैदानी क्षत्रो देहरादून , हरिद्वार और उधमसिंनगर के जिलों तेज बारिश व चमक – गरज के साथ तूफान आ सकता है।