7 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म :बेहद शर्मशार व दुखद घटना

आज फिर से कुछ देर पहले एक शर्मशार घटना सामने आयी है, हरिद्वार भूपतवाला में एक छोटी 7 साल की बच्ची घर के बहार खेल रही थी। तभी एक 25 वर्षीय युवक जिसका नाम सूरज प्रकाश पोखिरियाल ने बच्ची को अकेला खेलते देख मौके का फायदा उठाया , व उस बच्ची का हाथ खींच कर एक कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म कर घृणित अपराध को अंजाम दिया , इस घटना से पूरा हरिद्वार का माहौल गरमाया हुआ है इस तरह के बढ़ते कृत्य से एक बार फिर से शर्मशार हुए देवभूमि।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *