हरिद्वार।
रविवार को स्वच्छता पखवाड$ा अभियान के अंतर्गत डा. हरिराम आर्य इंटर कालेज के पूर्व छात्रों ने विद्यालय परिसर में सफाई अभियान चलाकर 5 घंटे का श्रमदान किया। सुबह 6 बजे शुरू किए गए अभियान के दौरान पूरे समय लगातार बारिश हुई। पूर्व छात्रों ने बारिश की परवाह ना करते हुए अभियान जारी रखा। पूर्व छात्रों संदीप अरोड$ा, सत्यप्रकाश, सत्यदेव राठी, प्रदीप चौहान, जितेंद्र वीर सैनी, नंदकिशोर काला और जय गुप्ता ने विद्यालय परिसर में कूड$ा, पन्नी, कपड$े और भारी मात्रा में उग आए बरसाती घास फूस, झाडि$यां, बरसाती बेल को काटकर निकाले। इसे काटने और निकालने में फावड$ा, कुदाल, तलवार, पंजी का इस्तेमाल किया गया और इसे कूड$ा उठाने वाली ट्राली के सहारे एक निश्चित जगह उतारा गया। कार्यक्रम से पूर्व बैठक की अध्यक्षता सत्यदेव राठी और प्रदीप चौहान ने संयुक्त रूप से किया। सत्यप्रकाश और जितेंद्र वीर सैनी ने संयुक्त संचालन किया। पूर्व छात्र संदीप अरोड$ा ने कहा कि यह अभियान का प्रथम चरण है, यह अभियान आगे भी रविवार में जारी रहेगा। इस मौके पर विद्यालय के शिक्षक राजीव कौशिक भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *