– आरोपितों के कब्जे से सामान बरामद
हरिद्वार।
ज्वालापुर क्षेत्र में घर में घुसकर सोने चांदी के जेवर व मोबाइल फोन चोरी कर करने के मामले में पुलिस ने दो आरोपितों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों के कब्जे से चोरी का सामान बरामद किये। दोनों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेज दिया गया है।
कोतवाली ज्वालापुर में तैनात एसएसआई संतोष सेमवाल ने बताया कि नरगिस पुत्री अंजुम निवासी अहबाबनगर ज्वालापुर ने तहरीर दी कि उसकी शादी कलियर में हो रखी है। वह अपने मायके में आई हुई थी। सात सितंबर की रात घर का गेट खोल कर अंदर घुसकर उसकी चांदी की पायल, तीन बिछुवा सोने की एक बाली और उसके भाई के कमरे से दो मोबाइल फोन चोरी कर लिए। सुबह परिवार के लोग सोकर उठे तो चोरी का पता चल सका। पुलिस में मुकदमा दर्ज करने के बाद आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे का गलती हुई दो आरोपितों को चिन्हित कर लिया। जिसके बाद रविवार को दोनों को गिरफ्तार कर लिया । बाल मंदिर स्कूल ज्वालापुर के पहले तिराहे से संजय निवासी ग्राम रामजी वाला थाना मंडावर जनपद बिजनौर (हाल निवासी मोहल्ला कड$च्छ ज्वालापुर), कुलदीप निवासी ग्राम हिरण खेड$ा थाना लक्सर हरिद्वार (हाल निवासी धीरवाली ज्वालापुर) को गिरफ्तार कर लिया। आरोपितों के कब्जे से दो मोबाइल फोन, तीन बिछुवे, एक जोड$ी पायल, एक नाक की बाली बरामद हुई है। आरोपितों को जेल भेज दिया गया है।