पिछले तीन दिनों से हनुमान चट्टी के पास बंद बदरीनाथ हाईवे पर शनिवार से वाहनों की आवाजाही शुरु हो गई है। तीन दिनों से बदरीनाथ महायोजना की सामग्री ले जा रहे ट्रक भी बदरीनाथ धाम पहुंच गए हैं। हनुमान चट्टी से आगे बदरीनाथ हाईवे पर इन दिनों ऑलवेदर रोड परियोजना कार्य चल रहा है।


हनुमान चट्टी से करीब दो किलोमीटर आगे चट्टानी भाग की कटिंग की जा रही है, जिससे यहां मार्ग संकरा हो गया है। पांच अप्रैल को कटिंग के दौरान चट्टान का एक हिस्सा टूटकर हाईवे पर आ गया था। जिससे यहां वाहनों की आवाजाही थम गई थी।

हाईवे किनारे अटके बोल्डर
बदरीनाथ धाम की तीर्थयात्रा की तैयारियां भी धीमी पड़ गई थी। बीआरओ की मशीनों की तीन दिनों की मशक्कत के बाद शनिवार को हाईवे को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है। यहां अभी भी हाईवे किनारे बोल्डर अटके हुए हैं। जिन्हें हटाने के लिए जेसीबी मशीन लगाई गई है

बीआरओ की कमान अधिकारी मेजर आईना ने बताया कि चारधाम यात्रा से पूर्व ऑलवेदर रोड परियोजना का अधिकांश कार्य पूरा हो जाएगा। इन दिनों चट्टानी भाग पर काम किया जा रहा है, जिससे हाईवे बाधित हो रहा है। हनुमान चट्टी से आगे अधिकांश जगहों पर हाईवे का चौड़ीकरण कार्य हो गया है। यहां हाईवे को पूरी तरह से वाहनों की आवाजाही के लिए खोल दिया गया है

By mh7news

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *